Friday, January 24, 2025

रामलला प्राणप्रतिष्ठा केवल अयोध्या का ही नहीं हर गांव,हर घर का उत्सव:योगी

अयोध्या-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रभु श्रीराम पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव अयोध्या का नहीं है बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है।

मुख्यमंत्री ने आज यहां भारत रत्न लता मंगेशकर वीणा चौराहा चौक में वृहद सफाई अभियान की शुरुआत की तथा श्रद्धालुओं के लिये ई-वाहनों का फ्लैग ऑफ डिजिटल टूरिस्ट ऐप का लांच करते हुए कहा कि बाईस जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था के सम्मान की तिथि है। प्रभु पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है बल्कि यह हर गांव, हर घर, हर जन का उत्सव है।

उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व उत्सव है जिसकी हर घर, हर गांव तक तैयारियों भी उसी तरह होनी चाहिए। प्रभु के उत्सव पर हर घर, हर मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर दीपोत्सव मने और राम नाम संकीर्तन हो। गांव, घर में भी उत्सव मनायें।उन्होंने कहा कि देश में रामराज्य की स्थापना का कार्य 2014 में आरंभ हुआ था। इसे मूर्त रूप प्रदान करते हुए भविष्य की कामना के साथ हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक एवं ऐतिहासिक तिथि को आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये अयोध्या सज-धज रही है।

उन्होंने कहा कि यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीस दिसम्बर को किया था। क्या कोई सोचता था कि अयोध्या में फोर लेन सडक़ होगी। आज अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ इन सबको देखेंगे और हर कोई अभिभूत होगा। उन्होंने इस कार्य के लिये भी आम जनमानस एवं अधिकारियों की भी सराहना की है। अयोध्या से वृहद सफाई अभियान की शुरुआत की तथा श्रद्धालुओं के लिये ई-वाहनों का एप व डिजिटल टूरिस्ट एप भी लांच किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की विशेष सुविधा उपलब्ध हो सके इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य से ई-बसें व ई-ऑटो व अयोध्या पुलिस की वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया है। यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीराम उत्सव पर हर घर, देव मंदिर दीपोत्सव मने। रामनाम का कीर्तन हो। देश में रामराज्य की स्थापना जिससे हो सके।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक जोन, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, जिलाधिकारी नितीश कुमार, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रामचन्द्र यादव, विधायक डा. अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधान परिषद सदस्य डा. हरिओम पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!