शामली। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शहर के शिव चौक पर टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ की गई अमर्यादित नकल को लेकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को देकर राहुल गांधी व टीएमसी सांसद की सदस्यता रदद करने की मांग की है।
गुरूवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा के नेतृत्व में शिव चौक पर एकत्रित हुए। जहां पर उन्होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पूतला फूंकते हुए उपराष्ट्रपति पर की गई अमर्यादित नकल का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
उन्होने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सदर को दिए ज्ञापन में कहा कि जिस प्रकार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड का टीएमसी सांसद कल्याण बेनर्जी व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा मिमिक्री कर उपहास किया गया है। वह निदंनीय है। इससे भारत के उपराष्ट्रपति की गरिमा को आघात पहुंचा है। उन्होने ज्ञापन में राष्ट्रपति से दोनों सांसदों की सदस्यता समाप्त कर कडी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस अवसर पर विवेक प्रेमी, मनीष मित्तल, सोमदत्त शर्मा, सागर मित्तल, अनिल शर्मा, सलमान अहमद, वैभव शर्मा, मनीष भटनागर, पारस भारद्वाज आदि मौजूद रहे।