Sunday, April 13, 2025

अनमोल वचन

दुनिया में आकर सबसे पहला काम किया सांस ली और दुनिया से जब जाओगे अन्तिम कार्य सांस छोडऩे का करोगे। श्वास लेना जीवन का प्रतीक है और श्वास छोडऩा मृत्यु का प्रतीक है। भगवान ने दोनों क्रियाओं से जीवन बनाया है। जीवन और मृत्यु दोनों को याद रखोगे तो जीवन में संतुलन बना रहेगा। दो बातें हमेशा याद रखना और दो चीजे हमेशा भूल जाना। याद रखना परमपिता जगत पालक परमात्मा को जिसने सर्वोत्तम मानव योनि हमें प्रदान की है और याद रखना उस मौत को जो सिर पर सवार है, परन्तु दो चीजे कभी याद मत रखना कोई तुम्हारा बुरा करे उसे याद मत रखना। दूसरे तुम किसी पर कोई उपकार करो, किसी पर अहसान करो तो उसे भूल जाना याद न रखना। कहा गया है कि नेकी कर दरिया में डाल। हमारी कठिनाई यह है कि हम किसी को देकर भूलते नहीं, परन्तु लेकर याद रखना नहीं चाहते, परन्तु कुछ बाते अवश्य याद रखे प्रतिदिन कोई न कोई सेवा का कार्य करना है, दूसरे प्रभु स्मरण, सत्संग और स्वाध्याय करना, संतोष करना और प्रभु के सामने समर्पण करना। इसी में जीवन की सार्थकता है।

यह भी पढ़ें :  अनमोल वचन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय