Thursday, April 10, 2025

देवबंद में सात साल पुराने मामले में मृतका के पिता व भाइयों को आजीवन कारावास

देवबंद (सहारनपुर)। आनर किलिंग के सात साल पुराने मामले में अदालत ने मृतका युवती के पिता व दो भाइयों को सश्रम आजीवन कारावास और प्रत्येक को 30 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा नहीं करने पर दोषियों को दो वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता देवीदयाल शर्मा ने बताया कि आठ अगस्त 2017 को क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखां निवासी युवती पारुल की लाश ईख के खेत में मिली थी। इस मामले में मृतका के पिता राजेश्वर ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस की जांच व विवेचना में सामने आया था कि गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते नाराज पिता राजेश्वर व भाई देवेंद्र और राजेंद्र ने पारुल की हत्या की और लाश को रात के समय ईख के खेत मे फेंक दिया।

विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार

मृतका के पिता राजेश्वर व दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। उक्त मामले का विचारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहा था। अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश विनित कुमार वासवानी ने तीनों को मृतका पारुल की हत्या का दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में सनसनी: लापता व्यापारी का शव राजवाहे में मिला, गोली मारकर की गई बेरहमी से हत्या
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय