मुज़फ्फरनगर। आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने 12 मार्च 2025 को खतौली क्षेत्र के होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को त्यौहार के दौरान सतर्कता बरतने, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद किया और अपील की कि त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट साझा न करें और किसी भी अप्रिय गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार खतौली, पुलिस बल के अन्य सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।