मेरठ। जिले में मंगलवार की रात आई आंधी में यूनिपोल गिर गया। इसके नीचे दबकर दो लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है।
मेरठ में देर रात आई आंधी से मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा नाले वाले रास्ते पर मंगलवार शाम यूनिपोल गिर गया। जिसके नीचे बाइक सवार व साइकिल सवार दबकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में परिजनों ने शिकायत करने की बात कही है।
मवाना रोड पर नाले किनारे कसेरूखेड़ा के लिए रास्ता जाता है। रास्ता शुरू होते ही कई बड़े-बड़े यूनिपोल जर्जर हालत में लगे हुए हैं। मंगलवार की रात आंधी आई तो कई क्विंटल वजनी यूनिपोल नीचे गिर पड़ा।
इस दौरान रास्ते से गुजर रहे बाइक व साइकिल सवार दो लोग दब गए। मौके से गुजर रहे कसेरूखेड़ा निवासी स्पोर्ट्स ऐसेसीरीज कंपनी संचालक सोमपाल प्रजापति, अमित और यश ने यूनिपोल के नीचे घुसकर किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और ऑटो की मदद से डिवाइडर रोड स्थित दिव्य ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर गंगानगर एसओ दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली।