Tuesday, May 6, 2025

मुज़फ्फरनगर में अज्ञात कार चालक ने वृद्ध को मारी थी टक्कर, हुई मौत, कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मोरना। एक सप्ताह पूर्व गंगनहर पटरी पर बेहोश अवस्था में पडे मिले वृद्ध को परिजनों द्वारा मेरठ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी तबीयत बिगडने पर मेरठ से चंडीगढ ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड दिया। घंटों की गहमागहमी के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

इकरा हसन को गरिमा में देना चाहिए था बयान, संजीव बालियान बोले- ज़िले में पुलिस मंदिरों को तो बख्श दे !

भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थू् निवासी 58 वर्षीय जलालुदीन पुत्र अशरफ साइकिल द्वारा फेरी लगाकर लोहा खरीदने का काम करता था। बीते 28 अप्रैल की शाम जलालुदीन घायल अवस्था में थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेडी फिरोजाबाद के पास गंगनहर पटरी किनारे बेहोश हालत में पडा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा अज्ञात को भोपा सीएचसी पर लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में मंदिर से वसूली करने वाले SHO और दरोगा सस्पेंड, SSP ने चलाया डंडा

परिजनों द्वारा घायल जलालुदीन को मेरठ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था। अचानक तबियत बिगडने पर रविवार को जलालुदीन को चंडीगढ अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को जब जलालुदीन भोपा से रहकडा की ओर जा रहा था, तभी अज्ञात कार द्वारा टक्कर लगने से जलालुदीन घायल हो गया था। राहगीरों द्वारा आरोपी कार चालक को घायल को अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई, किन्तु अज्ञात आरोपी कार चालक जलालुदीन को अस्पताल न ले जाकर खेडी फिरोजाबाद नहर पटरी पर फेंककर फरार हो गया था ।

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

सोमवार को जब जलालुदीन का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घंटों की गहमागहमी के बाद ककरौली पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र नूर आलम ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक अपने पीछे पत्नी अफसाना, पुत्र नूर आलम, अमीर आलम, पुत्री रूकैया, शीबा, सानिया को छोड गया है। ककरौली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक जयसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पडताल में जुटी हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय