मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्यवाही की गई है और करीब 20 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
इसी क्रम में आज तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी पुत्र नरेन्द्र माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने अपने नाम से खरीदी गयी करीब 20 लाख रुपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) में जब्त किया गया। अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी आईएस-1 गैंग के सदस्य हैं, जिनके विरुद्ध रंगदारी, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत है।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
कुर्क की गई सम्पत्ति में ग्राम कूकडा बाहर हदूद थाना क्षेत्र नई मण्डी मे 127.908 वर्ग मीटर का प्लाट शामिल है, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। माफिया अमित माहेश्वरी का आपराधिक इतिहास बताते हुए पुलिस ने जानकारी दी है कि मुकदमा अ0 सं0 229/22 धारा 342, 347, 386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी,मु0 अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी दर्ज है।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
माफिया अनुराधा माहेश्वरी का आपराधिक इतिहास बताते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि मुकदमा अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी शामिल हैं।