नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने सेक्टर-2 स्थित एटीएम मशीन में कैश भरने का काम करने वाली कंपनी से 10 लाख रुपए चोरी करने वाले यूट्यूब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसने प्रेम विवाह किया है तथा पत्नी की डिमांड को पूरा करने के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह यूट्यूब पर गाने गाता है,। चोरी के पैसे से मुंबई में जाकर अपना कैरियर बनाना चाह रहा था।
मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र के ए-1 सेक्टर-2 स्थित हिटैची कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो एटीएम में कैश भरने का काम करती है। वहां से बुधवार को 10 लाख रुपया चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्विलांस विधि से जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन करने के बाद यह पता चला की चोरी की घटना को जाॅनी कुमार पुत्र रतन सिंह ने अंजाम दिया है। वह मौजूदा समय में खोड़ा कॉलोनी में रहता है। जबकि वह मूल रूप से जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है।
मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
उन्होंने बताया कि जांच के लिए पुलिस की कई टीम में बनाई गई। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से कंपनी से चोरी किए गए 10 लाख रुपए बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने उक्त कंपनी में कुछ माह तक नौकरी किया है। इसे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी थी। कहां पर कैश रखा जाता है, तथा कैसे घटना को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने एक युवती से प्रेम विवाह किया है। इसके प्रेम विवाह करने की वजह से इसके घर वाले से नाराज हो गए तथा घर से इसे बाहर निकाल दिया। इसके पिता की जनपद बुलंदशहर में हलवाई का कारोबार है। वह वहां के एक नामी मिठाई वाले हैं।
अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !
उन्होंने बताया कि प्रेम विवाह करने और यूट्यूब पर वीडियो बनाने के शौक रखने की वजह से उसके खर्च काफी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने पिता के घर छोड़ते समय भी वहां से एक लाख रुपए चोरी से लेकर आया था। यह जेडी दक्षवंशी के नाम से यूट्यूब पर चैनल चलता है। इसके द्वारा गाए गए गाने ष्ये छोरे से यूपी केष् काफी लोकप्रिय हुआ था। यह बॉलीवुड में काम करने का सपना देख रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसकी पत्नी इससे पैसे की डिमांड करती थी, तथा अच्छे तरीके से रहने के लिए कहती थी।
यह उतना पैसा नहीं कमा पा रहा था। इसलिए इसने योजना बनाई की हिटाची कंपनी में चोरी करके कुछ पैसे अपनी पत्नी को दे देगा, तथा कुछ पैसे से मुंबई में जाकर यह फिल्म लाइन में अपना कैरियर बनाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के समय मुंह पर मास्क लगाकर कंपनी में गया था। जब लाकर से ट्राली में कैशबैक बाहर निकल गए, इसी दौरान आरोपी ने एक ट्राली से 10 लाख रुपया चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिए इसने अपने किराए वाले कमरे में पैसे रखकर इधर- उधर घूम रहा था।