मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने बताया कि हमेशा जनता के दुख सुख में साथ खड़े रहने वाले समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुजफ्फरनगर के दो पीड़ित परिवारों की एक एक लाख रुपये से आर्थिक सहायता की गई है।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालपुर रहड़वा के दो सगे भाइयों सुमित व अमन की विगत दिनों रोड़वेज बस की टक्कर
से मृत्यु व ग्राम जटवाड़ा के ताहिर की बारिश में मकान गिरने से मृत्यु पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने मृतक परिजनों से मिलकर उनकी कमजोर स्थिति से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराते हुए पार्टी से आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया था।
जिस पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी से वार्ता के पश्चात दोनों परिवारों के लिए एक
मुजफ्फरनगर में बर्थडे पर कारतूस वाला केक काटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
एक लाख रुपए की सहायता राशि के चेक भेजे गए। आज समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए चेक समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने ग्राम लालपुर रेडवा में सुमित व अमन के परिजनो से मिलकर तथा ग्राम जटवाड़ा में मृतक ताहिर के परिजनों से मिलकर उनको सहायता राशि के चेक सौंपते हुए सपा राष्ट्रीय
मुजफ्फरनगर बार संघ में ठाकुर कंवर पाल सिंह अध्यक्ष, चंद्रवीर निर्वाल महासचिव निर्वाचित
अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश भी उनको देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हर दुख सुख में हमेशा साथ है।
सहायता राशि चैक सौंपने के दौरान चौधरी ईलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव, राजेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष, सादिक चौहान
अखिलेश यादव का संदेश लेकर डल्लेवाल से मिले सांसद हरेंद्र मलिक, कहा-सपा किसान और मजदूरों के साथ
विधानसभा अध्यक्ष, प्रदीप चौहान, अजय कुमार जिला सचिव, रजनीश यादव, इमलाक प्रधान, नवाब प्रधान जटवाड़ा, इमरान ककरौली, सभासद हसीब राणा, नौशाद पहलवान, फिरोज अख्तर, हुसैन राणा, तस्लीम, अब्दुल रहमान, प्रधान सोहन लाल प्रधान लालपुर, पप्पू ठाकुर, अंजार मौजूद रहे।