मुजफ्फरनगर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश लेकर सपा सांसद हरेंद्र मलिक खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। मलिक ने कहा कि सपा किसान और मजदूरों के साथ है। सरकार को डल्लेवाल की सेहत और किसान-मजदूरों के हितों में कदम उठाना चाहिए।
[irp cats=”24”]
सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम का पता लिया। वे पिछले 26 नवंबर से अनशन पर हैं, उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। सरकार को तत्काल उनकी मांगों को मान लेना चाहिए।