मुजफ्फरनगर। महाकुंभ मेले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मुखिया मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ( बरेलवी ) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रयागराज के एक मुसलमान है जिनका नाम सरताज है जिन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि मेले की जो बहुत सी जमीन है जिन पर सामियाने लगाए गए हैं इंतजाम किए गए हैं जो मेला लग रहा है वह जमीन वक्फ़ की जमीन है वहां के मुसलमान की जमीन है।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
मौलाना के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के फायर ब्रांड पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि यह हिंदुस्तान है और ऐसे मौलानाओं को अपना डीएनए टेस्ट करना चाहिए क्योंकि उनके पूर्वज भी हिंदू ही थे और वह सारी भूमि सनातन धर्म के लोगों की है।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
कहा कि कांग्रेस के शासन में गड़बड़ हुई है जब पाकिस्तान बन गया मुसलमान का फिर यहां कहां से उनकी जमीन रह गई और रोष तो हिंदू समाज में है कहीं कोई गुस्सैल हिंदू छोरा इसकी खोपड़ी ना तोड़ दे इस मौलाना को देखते ही ना उड़ा दे।