झांसी । मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस एक बार फिर चर्चाओं में है। पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। इसमें किसी लाश के पैरों को दो व्यक्ति बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थय महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
सोशल मीडिया पर एक मृतक व्यक्ति की लाश को घसीटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो शख्स लाश के पैरों को कपड़ों से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद एक फिर झांसी का पोस्टमार्टम हाउस चर्चाओं में आ गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।