Monday, May 5, 2025

मुरादाबाद में डॉक्टर ने किया नर्स से दुष्कर्म, करीबी 5 लोगों के मकान पर चलेगा बुलडोजर !

मुरादाबाद। जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एबीएम हॉस्पिटल में नर्स के साथ हुए दुष्कर्म के मुख्य आरोपित डॉक्टर के करीबी पांच लोगों ने सरकारी जमीन पर अपना आवास बनाया है। बीते माह तहसीलदार भूपाल सिंह की कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद इसका खुलासा हुआ था। उसके बाद तहसीलदार ने इस सरकारी जमीन से अवैध निर्माण को 30

मुज़फ्फरनगर में सक्षम ट्रेडर्स पर जीएसटी ने की छापेमारी, राणा स्टील में मिले थे दस्तावेज, व्यापारियों में मची खलबली

दिनों के भीतर हटाने के निर्देश दिए थे। साथ ही चेतावनी दी थी कि आदेश नहीं मानने पर जेसीबी से ध्वस्त किया जाएगा। इस सप्ताह अवधि पूरी हो जाएगी, अवैध निर्माण ज्यों का त्यों ही है। वहीं, मुख्य आरोपित चिकित्सक के पिता सगीर के मामले में अभी निर्णय विचाराधीन है।

[irp cats=”24”]

मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल

काशीपुर रोड स्थित नगर के एबीएम अस्पताल में बीते वर्ष 17 अगस्त 2024 को नर्स के साथ दुष्कर्म हुआ था। थाना बिलारी क्षेत्र की नर्स के पिता ने आरोपित डॉक्टर शाहनवाज, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डॉक्टर के भाई के खिलाफ भी साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप प्रकाश में आने पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चारों आरोपितों को कोर्ट ने जेल भेज दिया था।

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !

इसके बाद डॉक्टर शाहनवाज के गांव राजपुर केसरिया में डॉक्टर के आवास पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन ने जांच की। जांच में पाया गया था कि वहां पर जो मकान आरोपित चिकित्सक शाहनवाज का बताया जा रहा है, वह उसके पिता के नाम है।

गाजियाबाद पुलिस खुले में सड़क के किनारे शराब पी रहे लोगो के पीछे पड़ी, 2 घंटे में ही 102 पकडे
प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां गाटा संख्या 783 में बने मकान की जांच की तो पाया कि यह मकान जिस भूमि पर बनाए गए हैं, वह राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज हैं। जांच से पता चला कि इस भूमि पर आरोपित चिकित्सक शाहनवाज के पिता सगीर अहमद, अकील, मुशाहिद, मोहम्मद हसन, नन्हें और रईस के आवास बने हैं।

इंसानियत हुई शर्मसार,यूपी-एमपी सीमा विवाद में घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 घंटे बाद सक्रिय हुई पुलिस

इस बीच क्षेत्रीय लेखपाल ने तहसीलदार कोर्ट में सभी लोगों के खिलाफ धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दाखिल किया। इसकी सुनवाई बीते माह तहसीलदार भूपाल सिंह ने अपनी कोर्ट में की थी। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान दावा किया गया था कि उनके आवास 1986 में आवंटित की गई भूमि पर निर्मित है। इसका आवंटन तत्कालीन एसडीएम ने किया था। इस प्रकरण में राजस्व विभाग की ओर से नामित अधिवक्ता विवेक त्यागी ने बहस की थी। उन्होंने विपक्ष के दावे को गलत बताया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय