नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और अगले दो वर्षों में इसका पूरी तरह खात्मा कर दिया जायेगा।
शाह ने शुक्रवार को यहां वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वामपंथी उग्रवाद की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केन्द्रीय गृह सचिव, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, केन्द्र सरकार के सचिव, राज्यों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले कुछ वर्षों में वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने में अच्छी सफलता हासिल हुई है और अब यह लड़ाई निर्णायक दौर में आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र के दृढ़ निश्चय और वामपंथ उग्रवाद से प्रभावित सभी राज्यों के सहयोग से 2022 और 2023 में इस समस्या के खिलाफ बड़ी सफलताएं मिली हैं और वामपंथी उग्रवाद को अगले दो वर्षों में पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा।