Friday, May 9, 2025

जिला जज के साथ डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मेरठ। जिला जज रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), वैश्य अनाथालय और सुरजकुंड बालगृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिला कारागार में जिला जज एवं डीएम ने भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से परिजनों की मुलाकात, सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट क्लॉस, कम्प्यूटर सेंटर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला जज, डीएम, एसएसपी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नारी निकेतन में संवासिनियो के बच्चों को गर्म कपडे व चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।

सुरजकुंड बालगृह पर भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हैल्थ रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वैश्य अनाथालय का भी निरीक्षण किया गया तथा सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय