मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 साल के एक बुजुर्ग ने 26 वर्षीय युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है की 15 मार्च की शाम को जब युवती घर से गोबर लेकर पथेर में पहुंची तभी 60 वर्षीय तिरपाल सिंह नें 26 वर्षीय युवती कों जबरदस्ती उठाकर अपनी ट्यूबवेल पर ले गया जहां पर उसके कपड़े फाड़ कर अश्लील हरकतें की युवती ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
इस मामले की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद गांव के जिम्मेदार लोगों ने एक पंचायत बुलाई और पंचायत में निर्णय लिया की भरी पंचायत में आरोपी तीरथपाल को दो जूते मारे जाए और एक बुजुर्ग ने आरोपी को दो जूते मारकर सजा दी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसकी चारों ओर फजीहत हो रही है।