रामराज। रामराज में बुलेट बाइक सवार द्वारा पटाखे छोडऩे का विरोध करने पर युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रामराज निवासी अंकुर ने आरोप लगाया है कि इलाके में बुलेट बाइक सवार बेखौफ होकर अपनी गाड़ी से तेज आवाज वाले पटाखे छोड़कर दहशत फैला रहा है।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
यह घटना भारतीय स्टेट बैंक के निकट की है, जहां पुलिस पिकेट भी मौजूद है, लेकिन रामराज पुलिस की निष्क्रियता के चलते आरोपी बुलेट सवार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। स्थानीय निवासी अंकुर ने बताया कि उसकी बेटी की परीक्षा चल रही है, जब उसने बुलेट सवार को रोककर शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और कहा कि यहां पटाखे न छोड़े, तो आरोपी ने विवाद खड़ा कर दिया।
अंकुर के अनुसार, बुलेट सवार ने अपने दो साथियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद तीनों ने अंकुर और उसके माता-पिता के साथ गाली-गलौज की, जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट करने का प्रयास किया। अंकुर ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
घटना के बाद पीड़ित अंकुर ने रामराज थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपियों की पहचान बादल, अजय और गोकुल के रूप में हुई है। घटना के चलते स्थानीय निवासियों में आक्रोश है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुलेट सवार द्वारा लगातार पटाखे छोड़ने से इलाके में भय का माहौल है, लेकिन पुलिस इसे नजरअंदाज कर रही है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।