Sunday, May 4, 2025

जलालाबाद में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम मंदिर प्रांगण में भव्य धार्मिक अनुष्ठान

जलालाबाद। शनिवार को कस्बे के श्री राम मंदिर, प्राचीन शिव हनुमान मंदिर और अन्य मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसे हर वर्ष, इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर श्री राम मंदिर प्रांगण में प्रातः समय मंदिर पुजारी जितेंद्र शर्मा द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया।

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

[irp cats=”24”]

यजमान रविदत्त शर्मा ने अपने परिवार के साथ और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से यज्ञ में आहुति दी और विश्व कल्याण, शांति की कामना की। इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाकर, फूल मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में अखंड सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ।

पाठ के उपरांत भक्तों ने भजन कीर्तन किए और श्री राम हनुमान के जयकारों के साथ महाआरती की। फिर, मेवे, फल और मिष्ठान आदि का भोग हनुमान जी को अर्पित किया गया। भक्तों ने पवनसुत के जयकारे लगाए और भगवान से संकटों से मुक्ति की कामना की।

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

इसके अलावा, भक्तों ने घरों में भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर पुजारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा को मनाया जाता है, और इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, मंदिर जाते हैं और भगवान हनुमान की पूजा करते हैं।

इस अवसर पर अंकित गर्ग, तुषार शर्मा, शेंकी शर्मा, अतुल अरोरा, इशू सैनी, वंशज गोयल, तरंग गर्ग, लक्की शर्मा, राजकुमार रुहेला और महिला मंडल की सदस्य भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय