मेरठ। एमआईईटी कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। वहीं मृतका के भाई ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की संदिग्धता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
मेरठ बाइपास स्थित एमआईईटी कॉलेज के हाॅस्टल में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा मनीषा का शव फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मनीषा का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर मेरठ पहुंचे परिजनों का आरोप है कि कॉलेज वाले उनसे सच्चाई छिपा रहे हैं। वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। वहीं जानी पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बिहार, चंपारण जिले की रहने वाली मनीषा पुत्री जितेन्द्र एमआईईटी परतापुर में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह एमआईईटी मेरठ बागपत बाइपास के कैंपस स्थित हास्टल में कमरा नंबर 223 में रह रही थी। गुरुवार को आठ बजे के करीब मनीषा अपने हाॅस्टल के कमरें में फांसी पर लटकी मिली। कमरा अंदर से बंद था। छात्रा की आत्महत्या की सूचना मिलते ही जानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।