Monday, May 5, 2025

ग्रेटर नोएडा की गड्ढों वाली सड़कों पर पापड़ी का पौधा, करप्शन फ्री इंडिया का अनोखा विरोध

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही सड़के लगातार उखड़ रही है एवं गड्ढा युक्त हो रही हैं। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं दो पहिया चालक बजरी पर फिसल कर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जो सड़क 5 वर्ष चलनी चाहिए वह सड़क मात्र एक वर्ष में ही गड्ढा युक्त हो रही है। गुरूवार को जनपद गौतमबुद्व नगर में सक्रिय सामाजिक संस्था करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण के अधिकारी एवं ठेकेदारों के भ्रष्टाचार के कारण हुए गड्ढों में पापड़ी के पौधे लगाकर अनोखा विरोध किया।

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

[irp cats=”24”]

 

 

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं कुलबीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही सड़कों को नियमानुसार कम से कम 5 वर्ष चलना चाहिए। लेकिन सड़क बनने के एक वर्ष बाद ही सड़क में गहर गड्ढे एवं जगह-जगह से सड़क की बजरी उखड़ जाती है। जिस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिली भगत के कारण सड़कों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

 

इस भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर-36 एवं सिग्मा प्रथम के होली पब्लिक स्कूल के गोल चक्कर से 130 मीटर रोड को जोड़ने वाली सड़क में बने गड्ढों में पापड़ी का पौधा लगाकर प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदारों एवं अधिकारियों को चिन्हित कर इन पर कठोर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजना चाहिए।

 

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

सड़क पर पौधारोपण का कार्य संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कुलबीर भाटी, पवन यादव, नीरज भाटी, विजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र भाटी, पुनीत भाटी, देवेंद्र नागर (क्यामपुर), पुष्पेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय