सहारनपुर (बेहट)। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के कोठड़ी चेतराम गांव से लापता प्रीति (19) पुत्री सुरेश का शव बेहट के जैतपुर कलां गांव में शीशम के पेड़ पर लटका हुआ मिला है। युवती मंगलवार दोपहर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी थाने में भी दर्ज थी। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है, साथ ही हत्या के बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। वहीं परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि आम के बाग के पास शीशम के पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ है। युवती के गले में दुपट्टे से फंदा लगा हुआ था। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद युवती की पहचान कराने का प्रयास किया गया।
जानकारी मिली कि बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के कोठड़ी चेतराम गांव से भी एक युवती लापता है। बिहारीगढ़ थाना पुलिस के माध्यम से युवती के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने प्रीति के रूप में उसकी पहचान की। बताया जा रहा है कि आम के बाग में युवती मजदूरी करती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।