Monday, November 25, 2024

मुजफ्फरनगर में बारिश ने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोकी, शालीमार सहित सुपरफास्ट ट्रेन की गई रद्द

मुजफ्फरनगर। पिछले चौबीस घंटों से समूचे उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । एक तरफ जहां लोगों के घरों सड़क और अन्य जगहों पर पानी लबालब भरा हुआ है, तो वहीं अब दूसरी तरफ पहाड़ और प्लैन पर भी इस बारिश का खासा असर देखने को मिल रहा है । उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से अब रेल और सड़क मार्ग पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

मुजफ्फरनगर से अंबाला की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, जिनमें इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जो दिल्ली से चलकर अंबाला तक जाती है, उसको रद्द करते हुए मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है, तो शालीमार ट्रेन का भी रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे सूत्रों की माने तो अंबाला की तरफ से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन ,अंबाला दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन, जालंधर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन, अगले आदेशो तक रद्द कर दी गई है या इन ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल कर दिया गया है ।

मुजफ्फरनगर में सहारनपुर व अम्बाला जाने के लिए आयी अम्बाला इंटरसिटी एक्सप्रेस को शाम 6 बजकर 14 मिनट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन पर रोक दिया गया। बताया गया है कि सहारनपुर व अम्बाला के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण रेलवे उच्चाधिकारियों ने यह फैसला लिया है। मुजफ्फरनगर स्टेशन पर अम्बाला इंटरसिटी में बैठे यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में शिफ्ट करने की घोषणा की गयी।

मुजफ्फरनगर स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि  बेतहाशा हो रही बारिश के चलते सहारनपुर अंबाला के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण एवं रेलवे विभाग से जुड़े अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिल्ली से अंबाला की तरफ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को मुजफ्फरनगर में रोका गया है। इसकी सवारियों को सहारनपुर दिल्ली मेमो ट्रेन में बैठाकर सहारनपुर की तरफ रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज भी कई ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल या रद्द होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि  इसी तरह बारिश के कारण सहारनपुर की तरफ से आने वाली छह ट्रेन मुजफ्फरनगर नहीं आएंगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इंटरसिटी, सुपर और शालीमार जैसी एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हो रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय