Sunday, December 22, 2024

सोनभद्र में मिट्टी का टीला ढहने से तीन लोगों की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र मेंं शनिवार को झीगुरदह हनुमान मंदिर के पास मिट्टी के टीला धसकने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर झीगुरदह हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सफेद मिट्टी के पहाड़ी से ओबरा क्षेत्र के बैरपुर टोला निवासी कुछ लोग घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे। इसीबीच पास के कोयला खनन क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग हुई। ब्लास्टिंग के कारण मिट्टी का टीला धसक गया और चार लोग उसमें दब गए।

घटना के बाद मौक पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मिट्टी में दबे तीन शव को बाहर निकलवाया और गंभीर रूप से घायल रामजतन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने बताया कि मिट्टी में दबने से रामेश्वरी देवी (40), शिवकुमारी (35) और रामसूरत (40) की मौत हो गई थी। तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय