Monday, May 6, 2024

रितु महेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चार्ज हटा, गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी बने ग्रेटर नोएडा के सीईओ

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए जा रहे हैं। शनिवार को जहां यूपीडा में नरेंद्र भूषण को हटाकर मनोज कुमार सिंह को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चार्ज हटा कर गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार को चार्ज दे दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन आखिरकार सीईओ रितु माहेश्वरी को भारी पड़ गया।  देर रात राज्य शासन की ओर से यूपी के कई बड़े आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई। योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जारी की गई लिस्ट के मुताबिक एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ बनाए गए हैं। रवींद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया। सरकार ने शनिवार देर रात वरिष्ठ आईएस अधिकारी और गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी का तबादला कर दिया। गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है।

बता दें कि रवि कुमार एनजी गोरखपुर के मंडल आयुक्त के रूप में काफी लोकप्रिय रहे हैं। यहाँ के लोग अपने चहेते कमिश्नर रवि कुमार एनजी को सदैव उनके कार्यों के लिए याद करते रहेंगे। हर व्यक्ति की समस्या को त्वरित निस्तारित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने और हर फरियादी की समस्या को अपनी समस्या समझकर निस्तारित करने वाले मंडल आयुक्त रवि कुमार एनजी द्वारा गोरखपुर को विकास के पथ पर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया। अब वे ग्रेटर नोएडा को अपने अनुभव और सूझबूझ से प्रगति के पथ पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे।

2004 बैच के यूपी कैडर के हैं आईएएस

रवि कुमार एनजी 2004 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं। उन्होंने अपने प्रशासनिक सेवा की शुरुआत यूपी के झांसी से की थी। वह अब तक लखनऊ, आगरा, उन्नाव, मथुरा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर जैसे जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कर्नाटक के रहने वाले रवि कुमार एनजी, योगी सरकार में यूपी पर्यटन के महानिदेशक और संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। साथ ही वो केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पूर्व जल मंत्री उमा भारती के निजी सचिव भी रहे हैं। 05 जून 2021 में उनका इनका तबादला गोरखपुर मंडल के आयुक्त पद के लिए हुआ। वे गोरखपुर में 02 साल 35 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा रंजन कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग बने हैं।

रितु माहेश्वरी अब तक ग्रेटर नोएडा और ​नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ थी, लेकिन अब उनको ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से हटाया गया है, वह अब केवल नोएडा प्राधिकरण का ही कार्यभार देखेंगी।

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय