अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली मिलन समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से एएमयू परिसर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे नामंजूर कर दिया। इस फैसले के बाद हिंदू छात्रों में नाराजगी देखने को मिली।
अब इस विवाद में अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सतीश गौतम भी कूद पड़े हैं। उन्होंने साफ कहा है कि एएमयू में धूमधाम से होली मनाई जाएगी और इसके लिए किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि “अगर हिंदू छात्रों को होली मनाने से कोई रोकता है या परेशान करता है, तो उसके लिए मैं बैठा हूं। मेरे रहते हुए एएमयू में धूमधाम से होली मनाई जाएगी। अगर छात्रों के साथ कोई मारपीट करेगा, तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा।”
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
उन्होंने आगे कहा कि “यह नया उत्तर प्रदेश है और ऐसे लोगों का सही इलाज करना जानता है। पहले एएमयू में हिंदू छात्रों को होली मनाने की इजाजत नहीं दी जाती थी, लेकिन अब उन्हें पूरी आज़ादी है। मैं सभी हिंदू छात्रों से अपील करता हूं कि वे धूमधाम से होली मनाएं।”
विवाद बढ़ने के बीच एएमयू प्रशासन ने अपनी सफाई दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि एएमयू एक अल्पसंख्यक संस्थान है और यहां किसी भी धार्मिक त्योहार को सार्वजनिक रूप से मनाने की अनुमति नहीं दी जाती। होली, दिवाली, ईद या किसी भी अन्य धार्मिक आयोजन के लिए छात्रों को अपने निजी स्तर पर ही कार्यक्रम करने की सलाह दी जाती है।