नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को आम बजट 2025-26 पेश किया गया है। बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग का खास ध्यान रखा और कई ऐसे ऐलान किए, जिससे लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा। इस बजट की केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश की जनता सुखी है, क्योंकि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, जिसकी वजह से पर्याप्त कर राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। जब सरकार के पास पर्याप्त राजस्व है और भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, तो सरकार के पास विकल्प है कि वे नागरिकों को आयकर में छूट दे सके। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी की सरकार को 11 साल होने को है, और इस अवधि में देश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है।
पूरे दस सालों में, मोदी सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। देश की जनता सुखी है, क्योंकि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, जिसकी वजह से पर्याप्त कर राजस्व भी प्राप्त हो रहा है। इससे सरकार के पास अपने नागरिकों को आयकर में छूट देने का विकल्प है।” उन्होंने आगे कहा, “यह रूटीन बजट है, जैसा कि हर साल होता है, और इसका लाभ जनता को मिलेगा। इसलिए मोदी जी की सराहना हर कोई करेगा। सरकार के पास पर्याप्त राजस्व है और वह इसका इस्तेमाल जनता को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए कर रही है।” इसके बाद उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहा, “दिल्ली की जनता ने दस सालों तक खराब शासन देखा है, पीने का पानी गंदा है, सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है, और दिल्ली में प्रदूषण सबसे अधिक है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसी भी मोर्चे पर, किसी भी समुदाय को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी। इससे त्रस्त होकर और मोदी जी के अच्छे शासन को देखकर, दिल्ली की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी को हटाने और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में लाने का निर्णय लिया है। दिल्ली की जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से आ रही है।”