देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत ही हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि 2,800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है।
4 से 5 फरवरी तक उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। 6 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने 6 जनवरी को उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी जनपदों में 4 और 5 फरवरी को कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।
इसके अलावा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में 4 और 5 फरवरी को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।