शामली। अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, नागल में होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा अधिकारियों एवं आमजन ने भाग लिया।
ग्राम प्रधान सत्येन्द्र सिंह एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसबीर सिंह ने डॉ. हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की होम्योपैथिक औषधियाँ निःशुल्क वितरित की गईं।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विधु शेखर मलिक ने इस अवसर पर डॉ. हैनिमैन के जीवन, उनकी चिकित्सा पद्धति और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होम्योपैथी केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित एवं रोगमुक्त बनाने का मार्ग है। उन्होंने उपस्थित लोगों से डॉ. हैनिमैन के बताए मार्ग पर चलने और होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की।
डॉ. मलिक ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आमजन के बीच जाकर होम्योपैथी के बारे में जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली का लाभ उठा सकें और जटिल रोगों से राहत पा सकें।
कार्यक्रम में अनेक चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण जन शामिल हुए। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और लोगों ने होम्योपैथिक चिकित्सा के महत्व को सराहा।