Sunday, April 13, 2025

मेरठ में मनीष हत्याकांड का चौथा आरोपी दीपू पाल गिरफ्तार, सभी आरोपी पहुंचे जेल

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में मनीष नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी दीपू पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पहले ही तीन आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके थे। अब चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार घटना 23 मार्च की है जब गोकलपुर निवासी मनीष की पुरानी रंजिश के चलते उसके ही गांव के हर्ष, शिवम, दीपू और एक अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में थाना भावनपुर पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज हुआ।

 

कांग्रेस बीजेपी से मुकाबले से तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में सबको न्याय देने वाला ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ ध्वनिमत से पारित

 

जांच में एक और नाम अभिनव ठाकुर का सामने आया था। जो गोकलपुर में किराये पर रह रहा था। पुलिस ने 24 मार्च को शिवम और 25 मार्च को अभिनव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दीपू पाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने फरार हर्ष और दीपू पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 26 मार्च को हर्ष की गिरफ्तारी के बाद से दीपू की तलाश जारी थी। अब दीपू पाल(24) को भी थाना भावनपुर पुलिस और देहात स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तड़के करीब काली नदी से गोकलपुर की ओर आते वक्त दबोच लिया गया।

 

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना भावनपुर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह व उपनिरीक्षक नवीन राठौर कर रहे थे। पुलिस ने दीपू को कोर्ट में पेश किया है। चारों आरोपी अब जेल में हैं और केस की सुनवाई जल्द शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय