Wednesday, January 8, 2025

चीन में नया वायरस, भारत में भी दाखिल – जानें HMPV के लक्षण और बचाव

नई दिल्ली – कोरोना के बाद अब चीन में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus – HMPV) ने अब भारत में भी प्रवेश कर लिया है, और अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं।

चिंता और गाइडलाइंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें HMPV को लेकर चिंतित हैं और रोकथाम के लिए गाइडलाइंस जारी कर रही हैं।

HMPV: लक्षण और बचाव

डॉक्टरों के अनुसार, HMPV एक वायरल संक्रमण है। इसका संक्रमण गले से शुरू होकर सर्दी, जुकाम, खांसी और निमोनिया जैसे गंभीर बीमारियों में तब्दील हो सकता है।

फिलहाल पैनिक की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है। यह वायरस नया नहीं है और पिछले 25-30 सालों से इसके मामले सामने आते रहते हैं। वायरस समय-समय पर अपना स्वरूप बदलता रहता है।

बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा

HMPV बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है, खासकर वे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं या जिनकी सर्जरी हुई हो।

हाइजीन का रखें ध्यान

डॉ. बजाड़ ने हाइजीन बनाए रखने की सलाह दी है। मास्क पहनें, सर्दी-जुकाम वाले लोगों से दूरी बनाए रखें और छींकने से फैलने वाले संक्रमण से बचें। अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इन उपायों से आप HMPV से बचाव कर सकते हैं। सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें और सुरक्षित रहें।

इसे भी पढ़ें – एचएमपीवी नया वायरस नहीं है, चिंता की कोई बात नहीं: सरकार ने 3 मामलों की रिपोर्ट के बाद कहा

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!