राजकोट – गुजरात के राजकोट में सोमवार को हत्या के आरोपियों की परेड कराने की मांग को लेकर भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक (राजकोट ग्रामीण) हिमकर सिंह ने बताया कि विंचिया शहर में हुई इस घटना के सिलसिले में कुल 52 लोगों को हिरासत में लिया गया है। भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन दो घंटे बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।
हत्या के एक मामले में गिरफ्तार छह लोगों को अपराध सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था, जब मारे गए व्यक्ति के समुदाय की भीड़ विंचिया पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हो गई और आरोपियों की परेड की मांग करने लगी। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी, तो पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया हमला