संभल- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में निजी प्रकाशको की किताबें बेचने पर प्रशासन ने जिले के 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है तथा जुर्माने को एक सप्ताह में जमा करने के निर्देश निजी स्कूलों को दिए हैं।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को बताया कि सीबीएसई एवं आईसीएससी से संबद्ध जिले के निजी स्कूलों में चलाई जा रही किताबों की जांच कराई गई थी। जांच में जिले के 33 निजी स्कूलों में निजी प्रकाशको की किताबें चलती हुई पाई गई। साथ ही छात्रों को केवल विशेष विक्रेताओं से ही किताबें खरीदने के लिए मजबूर किए जाने का मामला भी प्रकाश में आया, जिस पर प्रशासन ने सभी 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपया का जुर्माना लगाया है।
मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन के तहत की है। प्रशासन ने सभी निजी स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि जमा कर राशि जमा करने का प्रमाण जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपने के निर्देश दिए हैं। निर्देश का पालन न होने पर आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।