गाजियाबाद। कार में बैठकर शराब पी रहे तीन युवकों ने विवाद के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं एक युवक ने उस पर पिस्टल से गोली चला दी। युवक गोली लगने से बाल बाल बचा। शोर शराबा होने पर आरोपी फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी है।
करहेडा निवासी करन चौहान का कहना है कि वह अपनी गाड़ी की सर्विस कराने साहिबाबाद थानाक्षेत्र के नागद्वार के पास गया था। वहां पर पहले से ही एक गाड़ी खड़ी हुई थी। गाड़ी में बैठे तीन युवक नशा कर रहे थे। करन का कहना है कि उसने अपनी गाड़ी की खिडक़ी खोली तो युवकों ने उसके साथ गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर तीनों मारपीट कर फरार हो गए। इसके कुछ देर बाद तीनों अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव में आए कार मैकेनिक और उसके साथी को भी जमकर पीटा और कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मारने की धमकी दी। करन का कहना है कि उनमे से एक ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दी।
पिस्टल पर हाथ मारने के कारण गोली उसके सिर के उपर से गुजर गई और वह बाल बाल बचा। शोर शराबा होने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद करन ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।