Thursday, January 9, 2025

मुज़फ्फरनगर ने समय से कूड़ा न उठाने पर कंपनी पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार की शाम को शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डलावघरों से कूड़ा समय से नहीं उठाये जाने को लेकर उन्होंने पालिका के साथ काम कर रही कंपनी एमआईटूसी के लोगों की कार्यशैली के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

योगी ने दिखाए तीखे तेवर-वक्फ बोर्ड है या कोई भू-माफिया बोर्ड, बोले -अपनी खाल बचा लो, एक बार सर्जरी होनी है !

इसके साथ ही उन्होंने कंपनी बाग पहुंचकर वहां चल रहे सफाई और निर्माण कार्यों की प्रगति को भी परखा। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार की शाम शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था और डलावघरों से कूड़ा उठान आदि को परखने का काम किया।

अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के 2 परिवारों को भेजे मदद के चेक, दोनों परिवारों में हुई थी दुर्घटना !

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सभासदों के साथ पहले जिला चिकित्सालय के पास बने डलावघर पर पहुंची तो यहां पर कूड़ा पड़ा मिला, इसके बाद वो कूकड़ा मंडी और जौली रोड पर वाल्मीकि मंदिर के पास डलाव घरों पर भी पहुंची, यहां भी डलाव घर कूड़े से भरे मिले। यह देखकर उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से कूड़ा नहीं उठने को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए जानकारी की।

हरिद्वार में लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, मची अफरा-तफरी

उन्होंने बताया कि कंपनी को डलाव घरों से कूड़ा उठाने के लिए समयावधि निर्धारित कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पर चेयरपर्सन ने एमआईटूसी कंपनी के सैकेंड्री प्वाइंट इंचार्ज कुलदीप सिंह व अन्य कर्मचारियों को मौके पर ही तलब किया और फटकार लगाते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने कंपनी गार्डन पहुंचकर वहां पर सफाई और अन्य कार्य को भी परखा तथा कर्मचारियों की उपस्थिति को भी चैक किया।

मुजफ्फरनगर में बर्थडे पर कारतूस वाला केक काटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि आज शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए उन्होंने कुछ डलाव घरों का निरीक्षण किया। अस्पताल और कूकड़ा मंडी व वाल्मीकि मंदिर वाले डलाव घरों पर समय से कूड़ा नहीं उठाये जाने के कारण गन्दगी का आलम मिला था। इसको लेकर हमने कंपनी के लोगों को बुलाकर उनको कूड़ा उठाने के निर्देश दिये और सख्त हिदायत दी गई कि डलावघरों से समय से कूड़ा उठाया जाये, कहीं पर भी गन्दगी नहीं मिलनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर में आईएएस चलुव राजू आर बने तहसीलदार सदर, राधेश्याम गौड़ को मिला न्यायिक पद

मुख्य मार्गों की सफाई के लिए भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सतत निगरानी करने के लिए कहा गया है। इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, हनी पाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, कंपनी के सेकेंड्री इंचार्ज कुलदीप कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!