मुजफ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव पार्टी आला कमान के लिए सिर दर्द का कारण बने हुए हैं, जिला अध्यक्ष के एक पद के लिए आज तीन दर्जन पार्टी नेताओं ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं, जिसके बाद पार्टी में हलचल बढ़ गई है।
नोएडा में पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए यूट्यूबर बना चोर, 20 लाख रुपए बरामद
जिला चुनाव अधिकारी पूरण सिंह लोधी ने गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर नामांकन पत्र लिए। इस दौरान कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की गहमागहमी रही इसके अलावा प्रांतीय परिषद के लिए भी नामांकन भरे गए हैं। जिलाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व सतपाल पाल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी जिला चुनाव अधिकारी पूरण सिंह लोधी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर जिलाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी ठोकी।
मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव
जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 36 भाजपा नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिसमें वर्तमान जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल पाल, रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, संजय अग्रवाल, शरद शर्मा, ओमबीर सिंह चौहान, मनोज पंवार, राकेश त्यागी, सचिन त्यागी, रविंद्र बेनीवाल, सतीश कुमार खटीक, शिल्पी राज वत्स, हरीश अहलावत, रामकुमार सैनी, जगदीश पांचाल, मनोज राठी, पंकज त्यागी, नजर सिंह गुर्जर, अजय पुंडीर, रणबीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, राजीव सिंह, वीरपाल सहरावत, मनोज कुमार, यादवेन्द्र सिंह, संदीप त्यागी, राजवीर कश्यप, मुकेश कश्यप, मदन कश्यप, मनोज पाल, गजे सिंह जाटव, जितेन्द्र पाल शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत अमित माहेश्वरी और अनुराधा माहेश्वरी की 20 लाख की संपत्ति जब्त
इसके अलावा प्रांतीय परिषद के लिए भी 12 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से बुढ़ाना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र त्यागी, महिला आयोग की पूर्व सदस्य गीता जैन, रामकुमार सैनी, सुशील त्यागी, अंचित मित्तल शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में 10 जनवरी को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जिलाध्यक्ष व प्रांतीय परिषद के चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजपा कार्यालय पर भारी गहमागहमी रही और बडी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी पूरण सिंह लोधी ने बताया कि सभी नामांकन पत्र पार्टी हाईकमान को सौंप दिए जायेंगे, जिसमें हाईकमान ही जिलाध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप देगा और उसके बाद शीघ्र ही जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।