नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के मंगरौली बांगर गांव में रहने एक व्यक्ति को एक वैगनआर कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। जब उसने विरोध किया तो उसने अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि घनश्याम नामक व्यक्ति ने थाना एक्सप्रेस-वे में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 जून को वह छपरौली बांगर गांव में स्थित शांति पब्लिक स्कूल के सामने से पैदल जा रहे थे, तभी एक वैगनआर कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उन्हें टक्कर मार दिया।
इस घटना में उन्हें चोट आई। जब उन्होंने कार चालक से कहा कि वह देखकर कार चलाएं तो उसने उनके साथ गाली-गलौज की तथा अपने तीन अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया और उसके साथ मारपीट की।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दीपांशु, संजीव, जीतू तथा सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं उसकी तलाश की जा रही है।