Tuesday, April 15, 2025

उत्तरायणी मेले में CM धामी का बड़ा ऐलान, हरिद्वार और ऋषिकेश में बनेगा गंगा कॉरिडोर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरेली में आयोजित 29वें उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया। यह मेला भले ही उत्तर प्रदेश में होता है, लेकिन इसमें उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। देवभूमि की कला संस्कृति और उत्तराखंडी कलाकारों की दिल छू लेने वाली प्रस्तुति इस मेले का मुख्य आकर्षण होती है। दूर-दराज से लोग इस मेले में भारी संख्या में पहुंचते हैं।

आरके पुरम विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी -अनिल शर्मा

बरेली में पहाड़ की रंगत
उद्घाटन के दौरान सीएम धामी ने कहा कि बरेली में तीन दिन तक पहाड़ की रंगत देखने को मिलेगी। उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। साथ ही, पूर्णागिरी में शारदा कॉरिडोर बनाने की भी योजना है।

पति ने फोन चलाने से किया मना तो नाराज पत्नी ने फांसी लगा कर दी जान,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चुनाव और UCC पर बयान
सीएम धामी ने उत्तराखंड में हो रहे चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा बड़े पैमाने पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने सीएम योगी को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर कहा कि उनका पहाड़ से लगाव भाजपा को मजबूती देगा। समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर उन्होंने कहा कि देवभूमि में इसे जनवरी महीने में लागू किया जाएगा।

यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद

विकास की दिशा
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार लगातार राज्य की जनता के लिए काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य आम जनता को खुशहाल बनाना है। केंद्र सरकार देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को सहजने और उनके प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा और उत्तर प्रदेश का महाकुंभ 2025 इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और महापौर डॉ. उमेश गौतम भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  संतो ने सनातन संस्कृति का संदेश अनंत समय से विश्व को दिया है- महाना
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय