भिवानी। हरियाणा के भिवानी पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर बीजेपी, जेजेपी और किरण चौधरी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने फायदे के लिए किरण चौधरी का इस्तेमाल कर उनके साथ मेरे जैसा हाल करेगी। इससे किसी भी पार्टी को ज्यादा फायदा या नुकसान होने वाला नहीं।
किरण चौधरी की ओर से कांग्रेस छोड़ने का कारण बाप-बेटे की गुटबाजी के आरोपों पर बीरेंद्र सिंह ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि वो आरोप तो लगा देती हैं, लेकिन मैं बता दूं कि भाजपा में तो बोलने का भी किसी को अधिकार नहीं। दीपेंद्र मेरा भतीजा है। मेरा स्टेट्स नहीं कि उसकी बातों का जवाब दूं। साथ ही कहा कि उसके बाप भूपेंद्र हुड्डा की बात करें तो मैं कुछ कहूं।
उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते मतदाताओं के खिलाफ काम किया। इससे उनका वोट 18 फीसद से घट कर लोकसभा में एक फीसद रह गया। अब तो जेजेपी को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की भी तलाश करनी पड़ेगी और अपनी पार्टी की पहचान बचाने का भी खतरा हो गया है। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि नूंह में यात्रा निकालने का प्रयास भाजपा की राजनीतिक फायदे के लिए छोटी सोच है। इससे उस धर्म को भी नुकसान होगा, जिसके लिए वो ये सब करती है।