गाजियाबाद। जिला जज अनिल कुमार को हटाए जाने के लिए 33 दिन से हड़ताल पर चल रहे वकील गिरफ्तारी देने के लिए कविनगर थाने पहुंच गए। हाथों में नारे लिखी तख्तियां और छह मुकदमों की काॅपी लिए वकीलों ने 40 मिनट तक हंगामा-प्रदर्शन किया और पुलिस से गिरफ्तारी करने के लिए कहते रहे।
मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने यह कहकर गिरफ्तार करने से इन्कार कर दिया कि सभी मामलों में अभी जांच चल रही है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वापस कचहरी पहुंचकर शाम तक धरना दिया। वकीलों का कहना था कि पुलिस ने आंदोलन के दौरान उन पर कविनगर थाने में छह केस दर्ज कर दिए हैं, लेकिन जब वे इन मामलों में कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे तो गिरफ्तारी करने से इन्कार कर दिया।
इससे पहले वकीलों ने कचहरी में जोरदार प्रदर्शन किया। यहां से जुलूस के रूप में सर्विस रोड होते हुए कविनगर थाने पर पहुंचे। पुलिस ने पहले ही थाने के गेट पर बैरियर लगा दिए थे। सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी सुबह ही तैनात कर दिए गए थे। पुलिस ने वकीलों को थाने के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, सभी केस में जांच चल रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई तय हो सकती है।