सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में एक व्यक्ति ने जरा भी इंसानियत न दिखाते हुए सड़क पार कर रहे एक पालतु कुत्ते को बडी बेरहमी से अपनी कार से कुचलकर मार डाला।
शिव विहार कॉलोनी निवासी लक्ष्य चौधरी का पालतू कुत्ता सड़क पार कर रहा था। तभी एक काली रंग की कार आई। कुत्ते को देखकर कार सवार चालक ने कार रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी। कार कुत्ते को रौंदते हुए आगे बढ़ गई, लेकिन चालक का एक बार भी बेजुबान को कुचलते हुए दिल नहीं पसीजा।
कुत्ते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कुत्ते के मालिक लक्ष्य चौधरी थाना सदर बाजार पहुंचे और कार चालक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में बताया कि जिस कार चालक उनके कुत्ते को कुचला है, वह कॉलोनी की गली नंबर तीन में रहता है। घटना के बाद कार मालिक के घर पहुंचे।
आरोप है कि कार चालक के बारे में पता किया तो अभद्र व्यवहार किया गया। आरोप यह भी है कि कार मालिक ने कहा कि अब कुत्ता मर गया। जो करना है कर लो। वहीं, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच की जा रही है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।