नोएडा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अपनी दस प्रमुख मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए निकले गौतम बुद्ध नगर के किसानों को दिल्ली की दहलीज में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया गया। इस पर गुस्साए किसान पहले बीच सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। बाद में किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
आज नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा केंद्र पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों को जबरन उठा कर हिरासत ले लिया और बसों में बसों में भरकर लुक्सर जेल के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों में धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में भी लिया है। उनकी गाड़ियों को भी धरना स्थल से हटा दिया गया है।
पीएससी और पुलिस बल ने किसानों व महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ियों में भरकर लुक्सर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने गांव में पुलिस फोर्स लगा रखी है और कई किसान नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रखा है। कुछ लोगों को थाने पर भी बिताया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में बीएनएस की धारा 163 लगी हुई है (पूर्व की धारा 144) जिसके उल्लंधन पर किसानों को गिरफ्तार किया गया है।