Sunday, December 29, 2024

संजीव बालियान का साथ देने को तैयार है हरेंद्र मलिक, जाने किस मुद्दे पर साथ आये दोनों नेता !

 

 

 

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक पिछले लोकसभा चुनाव में उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का खुलकर साथ देने को तैयार है।

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

 

मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के एक बयान के बाद सपा सांसद की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

दरअसल मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद डॉक्टर संजीव बालियान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा था कि केंद्र में मोदी जी की सरकार आने के बाद राजनीतिक भ्रष्टाचार तो घटा है लेकिन पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश में थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा है ।

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

डॉ संजीव बालियान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस संबंध में वे अधिकारियों को तो कई बार कह चुके हैं लेकिन अब जरूरत पड़ेगी तो वह इस मुद्दे पर आंदोलन करके भी इसका विरोध करेंगे।

 

 

 

डॉक्टर बालियान के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सांसद ने कहा कि संजीव बालियान को यदि इस मुद्दे पर आंदोलन करना होगा तो वह डॉक्टर बालियान का साथ देंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि डॉक्टर बालियान उनका साथ नहीं लेंगे।

 

 

सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दों पर कोई भी व्यक्ति यदि आवाज उठाता है तो वह सदैव उसके साथ खड़े होने के लिए तत्पर है।

सपा सांसद ने संजीव बालियान के बयान को भाजपा की अंदरूनी राजनीति से भी जोड़कर टिप्पणी की है । श्री मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो गुट बने हुए हैं,डॉक्टर बालियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीक हैं और ऐसा लगता है कि उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पटरी नहीं बैठ रही है जिसके चलते भी इस तरह का बयान दे रहे हैं।

हरेंद्र मलिक ने कहा कि उनकी जीत के बाद भी यह आरोप लगाया गया था कि कानून व्यवस्था उनकी जीत की वजह से खराब हो रही है जबकि यह राज्य सरकार का विषय होता है, सांसद का नहीं ।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि डॉक्टर बालियान की मुख्यमंत्री के साथ पटरी नहीं बैठ रही है, जिसके कारण वह बार-बार मुख्यमंत्री की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय