नयी दिल्ली- दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर अधिकारियों पर दबाव डालकर एक समुदाय विशेष के लोगों का फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनवाने का आरोप लगाया है।
संजीव बालियान का साथ देने को तैयार है हरेंद्र मलिक, जाने किस मुद्दे पर साथ आये दोनों नेता !
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर और दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि चुनाव जीतने के लिये एक तरफ दिल्ली सरकार फर्जी योजनाओं का जोरशोर से प्रचार कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक समुदाय विशेष के लोगों को फर्जी आधार कार्ड से मतदाता बनवा रही है।
इस दौरान कुछ मकान मालिकों को मीडिया के सामने लाया गया, जिन्होंने बताया कि उनके घर के पते पर फर्जी मतदाता बनवा दिया गया है। इस दौरान बताया गया कि जिस घर में पांच सदस्य हैं, उस घर के पते पर 60 तक एक समुदाय विशेष के लोगों को फर्जी मतदाता बना दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने शाह, नड्डा और कोविंद से की मुलाकात,महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
श्री सचदेवा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिये श्री केजरीवाल अपने विधायकों के साथ मिलकर पिछले 10 सालों में फर्जी मतदाताओं का खेल खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या लगभग 1,19,00,000 थी, जो 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़कर 1,33,00,000 हो गयी थी, यानी सिर्फ़ आठ महीने में 14 लाख मतदाता बढ़ गये। इसके बाद अगले चार सालों में यानी 2019 लोकसभा चुनाव में छह लाख वोट बढ़े और कुल 1,39,00,000 हो गये। फिर 2020 विधानसभा चुनाव में यानी सिर्फ़ आठ महीने के अंदर मतदाताओं की संख्या 1, 48,00,000 के पार जा पहुंची यानी नौ लाख मतदाता और बढ़ गये।
मुज़फ्फरनगर के खतौली में गंगनहर में कूदी छात्रा, एक युवक ने जान बचाई, शाहपुर की निवासी है छात्रा !
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से दिल्ली में वही खेल प्रदेश सरकार और आम आदमी पार्टी खेल रही है, लेकिन भाजपा उनके मंसूबे को पूरा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से मांग करते हैं, कि दिल्ली में नये मतदाता बनने की अर्जियों की पूरी जांच करें।
जानसठ में एसडीएम ने छह अस्पतालों में मारा छापा, एक हॉस्पिटल किया गया सील
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शाहीन बाग थाना में प्रदेश चुनाव आयोग ने फर्जी मत बनवाने के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार कह रही है कि वह लोग जो दिल्ली के मतदाता नहीं है, जिनकी मृत्यु हो गयी है, या जो लोग घर छोड़कर चले गये हैं, उनका नाम मतदाता सूची में क्यों है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नक़ली दस्तावेज, नक़ली आधारकार्ड, नक़ली मतदाता पहचान पत्र बनाने का खेल चल रहा है।
शाहपुर में मारपीट के मामले में चल रहा एक फरार, पुलिस ने घर पर चिपका दिया कुर्की का नोटिस
उन्होंने बताया कि जिन लोगों को मतदाता बनवाया जा रहा है, वे 18 साल के नहीं, बल्कि उनकी उम्र 55 साल, 48 साल से लेकर 80 साल तक है। इस दौरान उन्होंने फर्जी मतदाताओं की सूची भी दिखाई।