खतौली। मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने गंगनहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया। छात्रा के नजर में कूदने का मंजऱ देख आसपास मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर फरिश्ता बने एक ग्रामीण ने पानी में डूब रही छात्रा को बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बाद में थाने पहुंचे परिजन युवती को अपने साथ ले गए।
संजीव बालियान का साथ देने को तैयार है हरेंद्र मलिक, जाने किस मुद्दे पर साथ आये दोनों नेता !
जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः गंगनहर घाट पर टहल रही एक युवती ने अचानक पानी में छलांग लगा दी। युवती को गंगनहर में डूबते देख आसपास मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर वहां से गुजऱ रहे गांव भनवाड़ा निवासी सलीम नाम के ग्रामीण ने पानी में कूदकर युवती को गंगनहर से बाहर निकाला।
मुज़फ्फरनगर में घेर की छत भरभराकर गिरी, ग्रामीण की मौत, कई पशु भी हुए जख्मी
एक युवती के गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। होश में आने पर नाम पता बताने के बाद पुलिस ने सूचना देकर युवती के परिजनों को थाने बुलवाया।
20 साल से पन्नी में लिपटी है चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा, किसान अब 23 जनवरी को खुद करेंगे लोकार्पण
बताया गया कि परिजन समझा बुझा कर युवती को अपने साथ घर वापस ले गए। बताया गया कि गंगनहर में कूदकर जान देने का प्रयास करने वाली युवती थाना शाहपुर के गांव गोयला की रहने वाली बीसीए की छात्रा थी।