मीरापुर। कस्बे के मॉर्डन पेट्रोल पंप के पास स्थित हाईवे किनारे की एक चाय की दुकान में अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पीछे का लोहे का दरवाजा तोड़कर नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना को लेकर दुकानदार ने पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मुज़फ्फरनगर के खतौली में गंगनहर में कूदी छात्रा, एक युवक ने जान बचाई, शाहपुर की निवासी है छात्रा !
नयागांव भूम्मा निवासी नरेंद्र गिरी की मॉर्डन पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान है। नरेन्द्र द्वारा बताया गया कि शुक्रवार शाम बारिश के कारण उनका पुत्र दुकान बंद कर शाम 7 बजे घर लौट गया। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब वह दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पीछे का लोहे का दरवाजा टूटा हुआ था तथा दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और गल्ले में रखे 5,800 रुपये गायब थे।
संजीव बालियान का साथ देने को तैयार है हरेंद्र मलिक, जाने किस मुद्दे पर साथ आये दोनों नेता !
दुकानदार ने बताया कि बारिश और सुनसान माहौल का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद नरेंद्र गिरी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।