मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित केके डुप्लेक्स फैक्ट्री में काम कर रहे शेरनगर निवासी सुभाष पुत्र सुखबीर सिंह की ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई, जिसकी सूचना पर मजदूर परिवार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित कुमार गौतम तत्काल मौके पर पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद
नगर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी लेबर अधिकारी बालेश्वर सिंह तथा थाना प्रभारी नई मंडी को दी और सुबह ग्राम शेरनगर पहुंचकर पीडि़त परिवार से मिलकर ग्रामवासियों के साथ जानसठ रोड स्थित केके डुप्लेक्स फैक्ट्री पर पहुंचे, जहां सूचना पाकर एसपी, थाना प्रभारी नई मंडी, चौकी इंचार्ज, नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह व लेखपाल रणधीर शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, गायों की देखभाल में लापरवाही न बरतने के निर्देश
अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान इकराम व मजदूर परिवार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित कुमार गौतम तथा गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर केके डुप्लेक्स फैक्ट्री के डायरेक्टर भारत अग्रवाल से वार्ता कर समझौता कराया गया । समझौते में मृतक सुभाष के परिजनों को मुआवजे के रूप मे 9 लाख रुपए के चेक फैक्ट्री के डायरेक्टर भारत अग्रवाल द्वारा दिए गए।
रोहाना चीनी मिल में पकडी गई घटतौली, रात में हुआ हंगामा, तीन घंटे रहा मिल बंद
समझौते के दौरान मजदूर परिवार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित कुमार गौतम, शेरनगर ग्राम प्रधान इकराम, शेरनगर में स्थित सिद्धपीठ शिव मंदिर के महंत कन्हैया गिरी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी समोद कुमार, शेरनगर निवासी प्रमोद पलभद्र, सचिन गुर्जर, प्रिंस, धन सिंह कटारिया, नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालेश्वर सिंह, लेखपाल रणधीर शर्मा सहित गांव के लोग मौजूद रहे।