Monday, December 16, 2024

योगगुरु रामदेव ने लिया गधी के दूध का स्वाद,बोले सुपर टाॅनिक और सुपर काॅस्मेटिक का काम करता है वैशाख नंदिनी का दूध 

हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में खुद गधी का दूध निकाला और पीकर इसके स्वाद और गुणों की खूब तारीफ की।

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

बाबा रामदेव ने मंगलवार को साेशल मीडिया एक्स पर गधी के दूध निकालने का वीडियो शेयर किया। इस विडियो में बाबा रामदेव ने बताया कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने गधी का दूध निकाला है। जबकि इससे पहले ऊंटनी, गाय, भेड़, बकरियों का दूध निकाल चुके हैं। बाबा रामदेव ने संस्कृत में गधी का नाम लेते हुए कहा कि वैशाख नंदनी का दूध सुपर टाॅनिक और सुपर कॉस्मेटिक का काम करता है।

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

 

बाबा रामदेव ने एक कटोरी में गधी का दूथ निकाला और फिर खूब स्वाद लेकर इसको पिया। वीडियो में दिख रहा है कि गधी का दूथ पीते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह पहली बार गधी का दूध पीकर स्वाद लेंगे। दूध पीकर बाबा रामदेव ने कहा कि सच में वेरी टेस्टी। सच्ची- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है। सच में बहुत गजब का है भाई। यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके बाद बाबा रामदेव ने कई चम्मच दूध पीया।

 

किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना

रामदेव ने कहा- वैशाख नंदनी के दूध से नहाया करती थीं मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा, यही उनकी सुंदरता का था राज

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा इसकी दूध से नहाया करती थी, यही उनकी सुंदरता का राज था। वैशाख नंदनी के दूध की इतनी महिमा है, इतना गुणकारी है, औषधीय गुणों से भरपूर है, इसका दूध और दही बहुत उपयोगी है। ऐसे हर जीव का सम्मान करना चाहिए। आज के बाद कोई किसी को गधा या गधी कहकर अनादर ना करें। हर जीव जो इस पृथ्वी पर है उसकी बहुत महिमा है, इसलिए कभी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि गधी का दूध सौंदर्य के लिए बहुत उपयोगी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय