नोएडा। मोबाइल फोन पर जरूरत से अधिक बातचीत करने तथा मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर नोएडा में परिजनों के साथ रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व किशोर की मां ने मोबाइल फोन चलाने से मां ने मना करते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की बात करते हुए मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था। इससे किशोर ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाला रंजीत पुत्र गोविंद सिंह उम्र 17 वर्षीय ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोर की मां ने मोबाइल फोन चलाने को लेकर उसे डांट दिया था।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
मां ने पढ़ाई पर ध्यान देने की बात करते हुए मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था। किशोर की मां का कहना है कि उनका बेटा होनहार था ,लेकिन दिनभर मोबाइल में ही व्यस्त रहता था। इस बात से आक्रोशित होकर किशोर ने आत्महत्या कर लिया । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।