गाजियाबाद। आवास विकास परिषद की ओर से सिद्धार्थ विहार योजना की गौर सिद्धार्थम सोसायटी बिल्डर को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस दूषित पेयजल के संबंध में है।
अधिशासी अभियंता ने नोटिस के जरिए बिल्डर को स्पष्ट किया है कि यदि दूषित पानी पीने से सोसायटी में किसी तरह का संक्रमण फैलता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिल्डर की होगी। संक्रमण फैलने पर विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा।
अधिशासी अभियंता विकास गौतम ने बताया कि बिल्डर पर विभाग का करीब साढ़े तीन सौ करोड़ का बकाया है।
बिल्डर चोरी छिपे रजिस्ट्री कर रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक बिल्डर द्वारा विभाग का रुपया जमा नहीं किया जाता तब तक बिल्डर की ही जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी सोसायटी में रह रहे लोगों को साफ पानी एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराएं। विकास गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों सोसायटी से पानी के 11 नमूने भरे थे, जो सभी दूषित पाए गए। ऐसे में बिल्डर को नोटिस जारी कर साफ पानी देने को कहा गया है।